Infinix Zero Ultra 5G ने मारी एंट्री बाहुबली फोन के साथ 200MP कैमरा और 12 मिनट मे फुल चार्ज 180W

Infinix ने लॉन्च किया दमदार और बेहतरीन फोन  infinix Zero Ultra 5G, जिसकी 12 मिनट्स में होगी फुल चार्ज बैटरी 


Infinix Zero Ultra 200MP Camera phone


200MP Camera Infinix Zero Ultra phone:  

infinix ने अपने इंफिनिक्स जीरो अल्ट्रा फोन को लॉन्च कर दिया है इंडियन कस्टमर्स को इस दमदार बाहुबली फोन का आनन्द लेने के लिए थोडा इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि infinix ने ये फोन अभी ग्लोबल मार्केट मे ही लॉन्च किया है। वहीं फोन की खासियत की बात करे तो ये फोन 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 180वॉट की थंडर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है कंपनी इस फोन की चार्जिंग स्पीड को लेकर दावा कर रही है कि ये फोन 0% से लेकर 100% तक 12 मिनट्स मे फुल चार्ज होगा। आईए आपको इस फोन की पूरी जानकारी देते है। 


Infinix Zero Ultra launch in 200MP Camera


Infinix Zero Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

की बात करे तो यह स्मार्टफोन 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.8 इंच की AMOLED Display पर लॉन्च हुआ है। जो 120Hz Refresh Rate और 900 nits Brightness पर काम करती है। और इस इंफिनिक्स फोन का डाइमेंशन Height 165.5 mm, Bidth 74.5 mm, Thickness 8.7 mm, Weight 213 Grams, है। 

इसे भी पढ़े Oppo A17 फोन 15,000 से कम कीमत में 

https://ajpreet.blogspot.com/2022/10/Oppo%20A17%20Smartphone%20Launched%20Specification.html

 

Infinix Zero Ultra 5G phone in 200MP Camera


अगर बात करे इस फोन के कैमरा की तो 

फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश और फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरे लगे हैं। पहला कैमरा 200MP के प्राइमरी लैंस के साथ और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा - वाइड और तीसरा कैमरा 2MP का सेंसर दिया गया है । अथवा फोन मे वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट मे 32MP मेगापिक्सल का ड्यूल एलईडी के साथ कैमरा मिल जाता है। आगे भी पढ़े  


Infinix Zero Ultra phone



फोन को पावर बैकअप देने के लिए इस infinix Zero Ultra phone 

मैं 4500mAh की बैटरी दी गई है। वहीं बैटरी को फास्ट चार्ज करने के लिए 180W की थंडर चार्जिंग मिल जाती है। अथवा इसमें चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए Type-C पोर्ट पैक मिलता है। यही नहीं आगे पढ़े 


Infinix Zero Ultra Phone 200 MP Camera


Infinix Zero Ultra 

एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो  Custom UI XOS के साथ मिलकर काम करता हैं। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन मे 2.5GHz स्पीड वाला  Octa Core प्रोसेसर दिया गया है जो 6 nm fabrication पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 MT6877T चिपसेट पर रन करता है। 


Infinix Zero Ultra phone के प्राइस और सेल की बात करे तो 

Infinix Zero Ultra को अभी ग्लोबल मार्केट मे infinix ने लॉन्च किया है। जिसकी हम कीमत की बात करे तो 8GB + 256GB स्टोरेज के वेरिएंट को मार्केट मे $520 लगभग (42,500 रूपये की कीमत मे पेश किया गया है। 



Related Articles 
















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.